8 सालों में 44 दोषियों की 32 दया याचिकाएं खारिज, केवल 3 को फांसी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
8 साल में 4 महिलाओं समेत 44 दोषियों की 32 दया याचिकाएं खारिज हुईं, लेकिन फांसी केवल 3 आतंकी अजमल कसाब, अफजल गुरू और याकूब मेमन को ही मिली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने याचिकाएं खारिज की थीं।वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने अपने कार्यकाल में अब तक 2 दया याचिकाएं खारिज कीं। जिनमें 5 बच्चों समेत 6 लोगों का हत्यारा जगत राय और निर्भया का दोषी मुकेश सिंह शामिल है।