जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास 2 धमाके, 100 से अधिक लोगों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ईरान में सिलसिलेवार 2 बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये धमाके अमेरिकी ड्रोन से हुए हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ये धमाके करमान शहर में उस कब्रिस्तान के पास हुए , जहां पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी को दफनाया गया है। आज 3 जनवरी को सुलेमानी की चौथी बरसी है।