अफगानिस्तान में बंदूकधारियों के हमले में 100 नागरिकों की मौत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अफगानिस्तान के कंदाहर प्रांत के स्पिन बोल्डक में बंदूकधारियों के हमले में 100 नागरिकों की हत्या हुई। अफगानिस्तानी गृह मंत्रालय ने इसके लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया। स्पिन बोल्डक में कई नागरिकों के शव अभी-भी जमीन पर पड़े हैं। इस बीच, तालिबान ने नागरिकों की हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। बता दें पिछले हफ्ते भी तालिबान ने स्पिन बोल्डक जिले पर हमला किया था।