अस्पतालों में भेजी गईं तीन लाख iNCOVACC नेजल कोरोना वैक्सीन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The print
भारत बायोटेक के सीएमडी डॉ कृष्णा एल्ला ने कहा कि हमने 2 दिन पहले तीन लाख नेजल कोरोना वैक्सीन iNCOVACC अस्पतालों में भेजी हैं। गौरतलब है कि iNCOVACC दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन है। इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था। वैक्सीन अब CoWIN पर उपलब्ध है और इसकी कीमत बाजार के लिए 800 रुपए और भारत सरकार और राज्य सरकारों के लिए 325 रुपए रखी गई है।