बहामास ने एफटीएक्स डिजिटल संपत्ति में 3.5 बिलियन डॉलर जब्त किए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Vox
पूर्व सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड अमेरिका में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। बहामास में सरकार ने एफटीएक्स डिजिटल संपत्ति में 3.5 बिलियन डॉलर जब्त कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में अमेरिका में क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज द्वारा दिवालिया घोषित किए जाने के कुछ समय बाद ही देश के प्रतिभूति आयोग द्वारा संपत्ति का अधिग्रहण कर लिया गया था। बता दें उनकी अगली सुनवाई 3 जनवरी, 2023 को न्यूयॉर्क शहर में होगी।