जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी, लोगों ने पद छोड़ने की मांग रखी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Npr
शी जिनपिंग पहले ऐसे चीनी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें लोग स्वयं पद छोड़ने के लिए कह रहे हैं। दरअसल, शी जिनपिंग की कोरोना नियंत्रण नीति से जनता नाखुश है। इसलिए लोग जिनपिंग सरकार का विरोध कर रहे हैं। सड़कों पर उतरे लोगों ने "पद छोड़ो, शी जिनपिंग! पद छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी!" जैसे नारे लगाए हैं साथ ही कहा कि "हम आजीवन शासक नहीं चाहते। हम ऐसा राजा नहीं चाहते"।