x

कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रहा 'OTP स्कैम', सरकार ने दी चेतावनी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है और इसके नाम पर फ्रॉड करने वाले भी पीछे नहीं हैं। अगर आपके पास कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आधार नंबर या OTP वेरिफाइ करवाने की बात कहते हुए कॉल आया है तो सावधान हो जाएं। दावा किया जाता है कि कॉल ड्रग अथॉरिटी की ओर से की गई है लेकिन यह स्कैम करने वालों का नया पैंतरा है। सरकारी एजेंसी PIB ने इस स्कैम से जुड़ी चेतावनी नागरिकों को दी है।