भारत में मिले 1,675 नए कोरोना मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 14,841 हुई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: business standard
भारत में बीते दिन 1,675 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान 31 लोगों ने जान गंवाई और 1,635 लोग ठीक हुए। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,490 तक पहुंच गया है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,40,068 तक पहुंच गई है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,00,737 तक पहुंची। सक्रिय मामलों की संख्या 14,841 रह गई है। वैक्सीन की कुल 1,92,52,70,955 डोज दी गई।