सावधान! देश में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 918 नए मामले दर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत में 918 नए कोरोना मामले सामने आए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 6,350 हो गई। वायरस के कारण चार मौतें हुईं, कुल मरने वालों की संख्या 5,30,806 हो गई। इसी अवधि में 479 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,59,182 हो गई। कुल 44,225 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 92.03 करोड़ हो गई। वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।