जुकरबर्ग ने की डिजिटल टैक्स की वकालत, कहा- ज्यादा टैक्स देने में नहीं है आपत्ति
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने ऑनलाइन कंपनियों के लिए टैक्स के नए फ्रेमवर्क की वकालत की। जुकरबर्ग ने इस मामले में OECD समूह की कोशिशों का समर्थन करते हुए कहा- कंपनियों को ज्यादा टैक्स देने से कोई आपत्ति नहीं है। बता दें पिछले काफी समय से विवादों में चल रहे डिजिटल टैक्स के मुद्दें को अमेरिका ने भेदभावपूर्ण फैसला बताया था। वहीं ब्रिटेन इसे लगाने के लिए तैयार है।