Zomato के डिलीवरी स्टाफ ने लगाया कंपनी पर आरोप, कहा-जबरन बीफ और पोर्क की कराई जाती है डिलीवरी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. दरअसल इस बार मामला कंपनी के भीतर का ही है और यह कोलकाता से सामने आया है. दरअसल हावड़ा में जोमैटो के डिलीवरी स्टाफ ने अपनी ही कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. डिलीवरी स्टाफ का आरोप है कि कंपनी उन्हें जबरन बीफ औऱ पोर्क की डिलीवरी करने के लिए मजबूर कर रही है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.