जेप्टो बेंगलुरु में बनाएगी अपना मुख्यालय, जल्द कर सकती है घोषणा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
आदित पालीचा के स्वामित्व वाली जेप्टो कंपनी के मुख्यालय को मुंबई के पवई से भारत की तकनीकी राजधानी बेंगलुरु के सरजापुर में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का पहले से ही बेंगलुरु में एक कार्यालय है, लेकिन वह अपने सभी कॉर्पोरेट भूमिकाओं को बेंगलुरु ले जाना चाहती है। बता दें, वर्तमान में इस कंपनी का व्यवसाय मुंबई में है और तकनीकी और उत्पाद टीमें बेंगलुरु में हैं।