x

जेप्टो जुटाएगी 5,440 करोड़ रुपये का निवेश, इतनी होगी मूल्यांकन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

ब्लिंकिट की प्रतिद्वंद्वी इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप जेप्टो मौजूदा और नए निवेशकों से 3.5 अरब डॉलर (लगभग 292 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर लगभग 65 करोड़ डॉलर (लगभग 5,440 करोड़ रुपये) का निवेश जुटाएगी। यह एक साल में कंपनी का दूसरा बड़ा फंड जुटाने वाला कदम होगा। स्टार्टअप ने अगस्त, 2023 में स्टेपस्टोन ग्रुप, गुडवाटर कैपिटल और अन्य निवेशकों से 1.4 अरब डॉलर (लगभग 116 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 23.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,929 करोड़ रुपये) जुटाए थे।