जेप्टो ने जुटाया 5,554 करोड़ रुपये का निवेश, अन्य कंपनियों को मिलेगी टक्कर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
क्विक डिलीवरी स्टार्टअप जेप्टो ने 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,554 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है। कंपनी ने आज (21 जून) एक बयान में कहा है कि मौजूदा निवेशकों ग्लेड ब्रूक, नेक्सस और स्टेपस्टोन ने गुडवाटर और लैची ग्रूम के साथ मिलकर इस राउंड का नेतृत्व किया।बता दें कि कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या दोगुनी करने पर विचार कर रही है और अगले साल IPO भी लाने वाली है।