अमेरिकी फास्टफूड कंपनी भारत में खोलेगी अपने 600 आउटलेट, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: aajtak
गुरुवार को बर्मन हॉस्पिटैलिटी के साथ पिज्जा हट, KFC जैसी कंपनियों को चलाने वाली फास्टफूड कंपनी यम ब्रांड ने टैको बेल को लेकर भारत में 600 आउटलेट खोलने वाले एक मास्टर फ्रैंचाइजी एंग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है. इस फैसले से भारत में 20 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. भारत में सबसे पहले 2010 में टैको बेल ने शुरूआत की थी, जिसके चलते देश में 35 रेस्त्रां हैं. वहीं अब कंपनी 10 सालों में 600 रेस्त्रां खोलने की योजना बना रही है.