यस बैंक के संस्थापक के डूब गए 7000 करोड़ रुपये
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Zee Business
दिग्गज बैंकों में शुमार रहा 'यस बैंक' का शेयर पिछले 11 महीनों में 78 फीसदी तक गिर गया है। इस गिरावट के चलते केवल अकेले बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर को सात हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि राणा कपूर ने 2004 में यस बैंक की शुरुआत की थी। उन्होंने इस बैंक को देश का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बनाने में योगदान दिया था।