कोरोना काल, 1933 के बाद जीवन और जीविका की सबसे बड़ी त्रासदी झेल रहा विश्व
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोनावायरस के प्रभाव को लेकर मैकेंजी और आक्सफोर्ड इकोनामिक्स ने मिलकर एक शोध किया और इस वायरस को लोगों के जीवन और जीविका पर इस सदी की सबसे बड़ी चोट बताई। साथ ही इस स्थिति से निपटने के लिए वायरस के खिलाफ लड़ाई और लोगों के जीविकोपार्जन दोनों के बारे में एकसाथ ध्यान देने एवं कोरोना वायरस के साथ जीने की सकारात्मक रणनीति पर भी काम करने का सुझाव दिया।