Wipro Infrastructure Engineering ने किया Linecraft.ai का अधिग्रहण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business standard
Wipro Infrastructure Engineering ने पुणे स्थित एआई-सक्षम कंपनी Linecraft.ai का अधिग्रहण कर रही है। Linecraft.ai वास्तविक समय के आधार पर अधिक उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निर्माताओं को सशक्त बनाने के लिए ऑटोमेशन डोमेन विशेषज्ञता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग दोनों की शक्ति का उपयोग करता है। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने Linecraft.ai का अधिग्रहण किस राशि पर किया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।