चीन की इस कंपनी से भारत को हो सकता है बड़ा नुकसान, रॉ के पूर्व चीफ ने किया आगाह
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालिया रॉ के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने चीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि हुआवै को भारत में सचालन की अनुमति देना खतरे से खाली नहीं है। चीन की सरकार हुआवै को वित्तीय सहायता मुहैया कराता है। इसलिए भारत को इससे दूर रहना चाहिए क्योंकि देश के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं टेलिकॉम ऑपरेटर 5जी का ट्रायल शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम के वास्ते आवेदन कर चुके हैं।