x

10 अरब डॉलर के भारतीय सामान का सालाना निर्यात करेगी Walmart

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

Walmart ने भारत से होने वाले अपने निर्यात में अगले सात साल में तीन गुना बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। वालमार्ट ने कहा, 'वर्ष 2027 तक कंपनी सालाना 10 अरब डॉलर के भारत में बनने वाले सामान का निर्यात करेगी'। बता दें भारत को वैश्विक बाजारों के लिए मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने की सरकार की नीति के समर्थन में वालमार्ट ने यह घोषणा की है।