फ्लिप्कार्ट पर हुआ वॉल्मार्ट का कब्जा, 1600 करोड़ डॉलर में बिके 70% शेयर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: logiscm.ir
अमेरिका की सबसे बड़ी रीटेल चेन कंपनी वॉल्मार्ट ने फ्लिप्कार्ट में 70% की हिस्सेदारी करने का ऐलान किया है. दोनों की डील लगभग पक्की हो गई है. इसके लिए कंपनी, फ्लिप्कार्ट को 1600 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी. बुधवार को इस डील की अंतिम घोषणा की जा सकती है. इसके बाद कंपनी के बोर्ड में भी बदलाव होंगे. जिसमें फ्लिप्कार्ट के को फाउंडर बिनी बंसल CEO व ग्रुप चेयरमैन बन जाएंगे जबकि वर्तमान चेयरमैन संचिन बंसल ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है.