अब वाॅलमार्ट में भी छंटनी, 90 दिनों के भीतर 200 लोग निकाले जाएंगे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: esm magazine
वॉलमार्ट अमेरिका में अपनी ई-कॉमर्स सुविधाओं में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी ने लागत कम करने के उद्देश्य से ये फैसला लिया है। 90 दिनों के भीतर 200 लोग निकाले जाएंगे। उन्हें नौकरी ढूंढ़ने को कहा गया। इससे पूर्व, Accenture ने 19,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। Google, Amazon और Meta जैसी अन्य कंपनियों ने भी मंदी के डर से छंटनी की घोषणा की है।