हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट से खरीदे शेयर
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी दिग्गज रिटेलर कंपनी वालमार्ट ने भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ा लिया है। वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल से 76.4 मिलियन डॉलर में कुछ शेयरों को खरीद लिया है। इससे पहले बिन्नी बंसल के पास 3.85 फीसदी शेयर थे। अब हिस्सेदारी बेचने के बाद बंसल के पास 3.52 फीसदी शेयर बचे हैं। डील के मुताबिक अगस्त 2020 तक बिन्नी बंसल को अपनी आधी हिस्सेदारी को बेचना होगा।