वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में की बड़ी साझेदारी,1 लाख करोड़ में हुई डील
Shortpedia
Content TeamImage Credit: financial express
पिछले काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट को खरीदने वाला है जिसके बाद आज ऑनलाइन सेवाएं देने वाली भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट को अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने एक लाख करोड रुपए में खरीद लिया है. इस कंपनी में वॉलमार्ट ने लगभग 77 फ़ीसदी की हिस्सेदारी को अपने नाम कर लिया है. जिसकी पुष्टि फ्लिपकार्ट के एक और हिस्सेदार जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने की. इस डील के बाद वॉलमार्ट अमेजॉन को कड़ी टक्कर दे पाएगा.