x

फॉक्सवैगन ने पेट्रोल कार बनाने वाले अपने प्लांट को इलेक्ट्रिक कार प्लांट में बदला

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जर्मनी की कार कम्पनी फॉक्सवैगन ने अपने ज्विकाउ स्थित पेट्रोल कार प्लांट को इलेक्ट्रिक कार प्लांट में बदल दिया है। इस प्लांट में सालाना 3 लाख पेट्रोल कारे बनती थी। इलेक्ट्रिक कार के रूप में कंपनी ने पहले आईडी.3 मॉडल कारों को बनाना शुरू किया है। यह एक हाईटेक कार होगी, जो कई खूबियों से लैस होगी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 23.80 लाख रुपये के आस पास होगी।