वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा जून तिमाही में पहुंच गया 25,460 करोड़ रुपये
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के वित्त वर्ष 2020 21 की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 25460 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 4874 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के अनुसार, सांविधिक बकाया मद में अधिक प्रावधान से कंपनी का घाटा बढ़ा है। जून तिमाही में समायोजित सकल आय (एजीआर) देनदारी के मद में 19,440.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ा।