गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए फेड देगा 700 अरब डॉलर, ब्याज दरें घटाईं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के चलते गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ने बेंचमार्क ब्याज दर 0 से 0.25% की। ये पहले 1% से 1.25% थी। इससे पहले 3 मार्च को बैंक ने ब्याज दर 0.5% घटाई थी। बैंक ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी आपातकालीन बैठक के बाद ब्याज दरों में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती की।