81 देशों ने नहीं करवाया अपना बजट मुहैया, यूएन पर आया आर्थिक संकट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: cirkev.cz
81 देशों से अंशदान नहीं देने के चलते संयुक्त राष्ट्र संघ आर्थिक संकट पर गुजर रहा है. दरअसल, यूएन का 2018-19 कोर बजट करीबन 5.4 बिलियन डॉलर्स का और पीस कीपिंग फोर्स का 7.9 बिलियन डॉलर्स का है. यूएन के सचिव एंटोनियो गुटरेस का कहना है,112 देशों ने अपना बजट मुहैया कर दिया है लेकिन अमेरिका, पाकिस्तान, सऊदी अरब समेत 81 देशों ने नहीं करवाया है. बता दें, अमेरिका कोर बजट के 22.5% और पीस कीपिंग के लिए 28% बजट मुहैया करवाता है.