x

बेरोजगारी दर चार महीने के शीर्ष पर, महंगाई दर में मिल सकती है राहत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

देश में बेरोजगारी दर 9 मई को समाप्त सप्ताह में 8.67% के साथ चार महीने के शीर्ष पर पहुंची। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के मुताबिक, शहरी बेरोजगारी दर 1.64% बढ़कर 11.72% हुई। जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% हुई जो उसके एक हफ्ते पहले 7.35% और चार अप्रैल को 8.58% थी। बता दें मई 2020 को बेरोजगारी दर 27.11% थी जो 17 जनवरी 2021 को घटकर 4.66% हो गई थी।