x

देश में फिर बढ़ी बेरोजगारी दर, गांवों के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी अधिक रही

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Deccan Herald

फरवरी में देश में बेरोजगारी दर 7.45% रही जो जनवरी में 7.14% थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इन इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक, गांवों के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी अधिक रही। गांवों में 7.23% तो शहरों में 7.93% बेरोजगारी रही। हालांकि, जनवरी के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी दर घटकर 7.93% रही जो जनवरी में 8.55% थी। गांवों में यह 6.48% से बढ़कर 7.23% हुई। फरवरी में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 18 फरवरी को थी जो 7.84% थी।