गोल्डन वीजा निलंबित करने के फैसले पर यूके सरकार ने लिया यूटर्न
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Daily Express
बीते 7 दिसंबर को मनी लॉन्ड्रिग के खतरे से बचने के लिए यूके सरकार ने गोल्डन वीजा के जरिए ब्रिटेन में आकर रहने वाले अमीर भगोड़ों को झटका दिया. हालांकि भारतीयों समेत कई देशों के अमीर नागरिकों द्वारा यूज़ किए जा रहे इस वीजा को शुक्रवार(14 दिसंबर) को निलंबित किये जाने की संभावना थी. फिलहाल बुधवार को ब्रिटेन सरकार ने गोल्डन वीजा की सुविधा को निलंबित किए जाने के फैसले को अभी टाल दिया है. गृह मंत्रालय ने इस योजना को टालने का कोई कारण नहीं बताया है.