ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवरों को 1,475 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुई उबर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
ऑस्ट्रेलिया में एक मुकदमे में समझौता करने के लिए उबर लगभग 1,475 करोड़ रुपये चुकाने पर सहमत हो गई है। दरअसल, करीब 8,000 टैक्सी मालिकों और ड्राइवरों की तरफ से एक कानूनी कंपनी ने उबर के खिलाफ मुकदमा किया था। इसमें कहा गया था कि उबर के ऑस्ट्रेलिया में आने से उनकी आमदनी खत्म हो गई है। इस मुकदमे में उबर ने सुनवाई के दौरान कई दलीलें दीं, लेकिन अब वह इसमें समझौते को तैयार हो गई है।