ट्रंप किम की मीटिंग का शेयर बाजार पर भी पड़ा असर बढ़त के साथ हुआ बंद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee News
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच आज सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक हुई. जिसमें इन दोनों देशों के बीच कई प्रकार के समझौतों पर करार किया गया. जहां एक ओर पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक बैठक के नतीजों का इंतजार कर रही थी वही इनकी बैठक का शेयर बाजार पर भी अच्छा खासा असर देखने को मिला है. सेंसेक्स 4 महीने में पहली बार 209 अंक बढ़कर यानी 35692 पर और निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,843 पर बन्द हुआ.