बैंकों के खराब प्रदर्शन पर अब शीर्ष अधिकारियों को नहीं मिलेगी मोटी सैलरी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
RBI ने निजी और विदेशी बैंकों के CEOs, WTDs और MRTs को मिलने वाले वेतन की गाइडलाइन में संशोधन किया। नए नियमों के तहत अगर किसी बैंक का वित्तीय प्रदर्शन खराब हुआ, तो शीर्ष अधिकारियों को मिलने वाले Variable Compensation का हिस्सा शून्य तक किया जा सकता है। Variable Compensation वेतन का वो हिस्सा होता है, जो प्रदर्शन पर आधारित होता है। नए नियम 1 अप्रैल, 2020 से लागू होंगे।