मध्य अमेरिका का यह देश बना रहा विश्व का पहला बिटकॉइन शहर, रहवासियों को नहीं देना होगा कोई इनकम और प्रॉपर्टी टैक्स
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
मध्य अमेरिका के El Salvador देश दुनिया का पहला बिटकॉइन शहर बनाने जा रहा है. यहां के रहवासियों को कोई इनकम और प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देना होगा. भारत में भारतीय क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन बाजार 2030 तक 241 मिलियन डॉलर और दुनिया भर में 2026 तक 2.3 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. आईटी उद्योग के शीर्ष निकाय नैसकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में क्रिप्टोटेक क्षेत्र में 1.5 करोड़ खुदरा निवेशक निवेश कर रहे हैं.