SBI ने ग्राहकों के साथ साझा की ये अहम जानकारी, आप भी जानें
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Today
अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए SBI ने कहा है कि- बैंक द्वारा व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले फर्जी संदेशों से ग्राहक सतर्क रहें। क्योंकि बैंक ग्राहकों से ऐसी किसी जानकारी फोन, मैसेज, या मेल के जरिए नही मांगता है। वहीं व्यक्तिगत जानकारी दे देने पर बैंक को इसकी जानकारी दें। ऐसी किसी भी जानकारी के लिए बैंक डाक विभाग की सेवाओं का इस्तेमाल करता है। आपको बता दें कि हाल ही में बैंकों या फिर RBI के नाम पर ठगी कर रहे कई ग्रुप पकड़े गए हैं।