इन कंपनियों ने किया "कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन प्लान" का विस्तार
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत की कुछ कंपनियों ने कर्मचारी लाभ योजना यानी "कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन प्लान" का विस्तार किया है। इसमें ग्रोफर्स और ओयो ने अपने ESOP को बढ़ाकर 11.4% और 5.7% किया है।जोमैटो ने भी अपने ESOP में बढ़ोतरी की है। जिरोधा भी ESOP के बायबैक पर 65 करोड़ खर्च करेगा। कंपनियों का कहना है कि कोरोना के कारण कर्मचारियों को हुए आर्थिक-नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।