एक अप्रैल से पीएफ खाते के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, आप भी जानें
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The week
एक अप्रैल से लागू होने वाले नियम का असर 1.23 लाख अमीरों पर पड़ेगा। ये लोग अब तक सालाना औसतन 50 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज कमा रहे है, जिस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। नए नियम से इनकी ये कमाई रुकेगी। अगर कोई पीएफ खाते में सालाना 2.50 लाख से ज्यादा योगदान देता है तो उसे इसके ब्याज आय पर टैक्स देना होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सीमा 5 लाख रुपये है।