दूसरी तिमाही में 36.08 ट्रिलियन रुपये के 20.57 अरब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: techprevue
भारत में इस साल दूसरी तिमाही में 36.08 ट्रिलियन रुपये के 20.57 अरब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हुए। एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में यह 98% अधिक है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और प्रीपेड कार्ड और यूपीआई के जरिये किए गए। क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 14% भुगतान किया गया। यूपीआई के जरिये 17.4 अरब लेनदेन किए गए जिसके तहत 30.4 लाख करोड़ का कारोबार हुआ।