हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स ने 392 अंक नीचे 51,103 के स्तर पर और निफ्टी ने 116 अंक टूटकर 15,244 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। इस दौरान करीब 522 शेयरों में तेजी, 1,297 शेयरों में गिरावट और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें निफ्टी पर प्रमुख नुकसान में विप्रो, टीसीएस, टाइटन कंपनी, अदानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक शामिल थे, जबकि लाभ में कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज थे।