नहीं थम रही शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 2000 अंक नीचे, 7884 पर निफ्टी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोरोना के कहर के बीच BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 1,096.15 अंक गिरकर 27,773.36 के स्तर पर खुला। NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 405.50 अंक गिरकर 8,063.30 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स सुबह 9:25 बजे शुरुआती कारोबार में 2068.83 अंक गिरकर 36,800.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 584.15 अंक गिरकर 7,884.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।