x

नये साल पर 7 बैंकों को मोदी सरकार देगी 28615 करोड़ की सौगात

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

गुरुवार को सरकार ने पब्लिक सेक्टर के 7 बैकों में रिकैपिटलाइजेशन योजना के तहत जल्द ही 28,615 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का फैसला लिया है. यह पूंजी रिकैप बॉन्ड के जरिए दी जाएगी.इस फंड के जरिए बैंकों को NPA और घाटे से निकलने में मदद मिलेगी और यह पूंजी 31 दिसंबर से पहले दे दी जाएगी.इन 7 सरकारी बैंकों में से सबसे ज्यादा फंड BOI को 10,086 करोड़ रुपये मिलेंगे.इसके बाद OBC को 55 सौ करोड़ रुपए मिलेंगे.इसके अलावा बैंक आफ महाराष्ट्र , यूको बैंक और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया को पूंजी मिलेगी.