भारत के बाहर पहला अंतरराष्ट्रीय IIT परिसर खुला, तंजानिया में हुआ उद्घाटन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
तंजानिया के जांजीबार में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के अंतरराष्ट्रीय परिसर का शुभारंभ हो गया है। ये भारत के बाहर स्थापित होने वाले देश का पहला IIT परिसर है। आज (6 नवंबर) जांजीबार के राष्ट्रपति डॉक्टर हुसैन अली म्विनी ने परिसर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वी कामाकोटी ने वर्जुअल रूप से भाग लिया। जुलाई में विदेश मंत्री एस जयशंकर के तंजानिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय परिसर को लेकर समझौता हुआ था।