ChatGPT चलाने का दैनिक खर्च लगभग 5.80 करोड़ रुपये, दिवालिया हो सकती है कंपनी- रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI जल्द ही वित्तीय संकट के कगार पर पहुंच सकती है। एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली यह कंपनी 2024 के अंत तक दिवालिया हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस समय नकदी की कमी से जूझ रही है और इसकी AI सर्विस ChatGPT को चलाने में हर दिन लगभग 7 लाख डॉलर (लगभग 5.80 करोड़ रुपये) का खर्च आता है।