देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा, स्वर्ण भंडार में भी आई कमी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Jagran Josh
10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.34 अरब डॉलर कम होकर 641.113 अरब डॉलर पर पहुंचा। इससे पहले आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में इसमें 8.895 अरब डॉलर की तेजी आई थी और ये 642.453 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। स्वर्ण भंडार 41.3 करोड़ डॉलर कम हुआ और 37.669 अरब डॉलर पर पहुंचा।