दिल्ली की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने अमेरिका से की 1अरब डॉलर की बड़ी डील
Shortpedia
Content Teamविदेश में सभी शहर को सुरक्षित रखने के हर पुख्ता इंतजाम होते है. इसके अलावा आतंकी हमले भी बाहरी देशों में कम ही होते है. क्योंकि इन शहरों की सुरक्षा आधुनिक मिसाइलें और ड्रोन करते है. लेकिन भारत में सबसे ज्यादा आतंकी हमले होते है. और हर साल 15 अगस्त पर दिल्ली को लेकर आतंकी धमकी देते है.लेकिन अब दिल्ली की सुरक्षा मैक्सिको की तरह NASAMS मिसाइल करेगी. जिन्हें केंद्र सरकार ने अमेरिका से खरीदने के लिए डील कर ली है. ये डील 1अरब डॉलर में हुई है