टेलीकॉम कंपनियों को SC से राहत, 10 साल में कर सकते हैं बकाया AGR का भुगतान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
AGR मामले में SC ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी है। SC द्वारा टेलीकॉम कंपनियों को बकाया AGR के भुगतान के लिए 10 साल का समय दिया गया है। कोर्ट ने कहा, 'बकाए की 10% की किस्त 31 मार्च 2021 तक देनी होगी।' बता दें टेलीकॉम कंपनियों को बकाया AGR के रूप में केंद्र को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये चुकाने हैं। इससे वोडाफोन को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है।