कॉल ड्राप पर टेलीकॉम कंपनियों से जवाब तलब : ट्राई
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
दूरसंचार नियामक ट्राई ने आज कुछ टेलीकॉम ऑपरेटरों को कॉल ड्रॉप के मामले में सेवा की गुणवत्ता के नए नियमों को पूरा करने में विफलता के मामले में जवाब तलब करते हुए नोटिस ज़ारी किया है | जवाब देने के लिए सबको इस सप्ताह का समय मिला है। ट्राई के प्रमुख आरएस शर्मा ने कंपनियों का नाम सावर्जनिक करने से मना कर दिया है |सूचित कर दें कि कॉल ड्राप के नए और अधिक कठोर नियमों का मानकीकरण अक्टूबर 2017 में लागू हुआ था।