TCS ने जेरॉक्स के साथ किया समझौता, AI के साथ तकनीक बदलने में करेगी मदद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके अपनी IT तकनीक को बदलने के लिए जेरॉक्स के साथ एक समझौता किया है। TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह जेरॉक्स के लिए एक नया चुस्त, क्लाउड-फर्स्ट ऑपरेटिंग मॉडल विकसित करेगी। भारतीय टेक दिग्गज कंपनी ने यह भी कहा है कि टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए परिचालन में सुधार किया जाएगा।