x

एनपीएस में कर्मचारी के 14% योगदान पर टैक्स छूट, नए स्टार्ट-अप के लिए टैक्स छूट एक साल बढ़ी, डिजिटल एसेट ट्रांसफर पर 30% टैक्स- वित्त मंत्री सीतारमण

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: ANI

वित्त मंत्री ने कहा, 'आईटीआर में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल का समय मिलेगा। कॉर्पोरेट टैक्स 18% से घटाकर 15% होगा। कॉर्पोरेट टैक्स पर सरचार्ज 12% से घटाकर 7% होगा। आरबीआई इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा। सहकारी समितियों का टैक्स घटाकर 15% किया गया। 2022-23 में 39.45 लाख करोड़ का कुल बजट रखा गया। संशोधित वित्तीय घाटा अनुमान 6.9% हुआ। राज्यों को जीडीपी के 4% वित्तीय घाटे की छूट है। एनपीएस में राज्यकर्मियों की छूट बढ़ी।'